राजस्थान में 1857 की क्रांति टेस्ट 2

802

राजस्थान में 1857 की क्रांति टेस्ट 2

राजस्थान में 1857 की क्रांति से संबधित महत्वपूर्ण टेस्ट

इस टेस्ट में कुल 10  प्रश्न  व प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है  | सभी प्रश्न  परीक्षा की दृष्टि से महत्व्पूर्ण है |

1 / 10

राजस्थान के ”दितीय भामाशाह” जिन्होने रानी लक्ष्मीबाई को धन दे कर मदद की थी का नाम है

2 / 10

1857 ई.की क्रांति का प्रसिद्ध नारा ”चलो दिल्ली मारो फिरंगी” किस शासक के सैनिक ने दिया था

3 / 10

ब्रिटिश अधिकारी होम्स द्वारा आउवा पर कब अधिकार किया गया था

4 / 10

डूंगरपुर रियासत का वह शासक जिसे अंग्रेज हुकुमत द्वारा बर्खास्त कर व्रन्दावन भेज दिया गया था

5 / 10

मेवाड राज्य के ठिकाने सलुंबर के ठाकुर जिन्होंने 1857 की क्रांति के समय विद्रोही के शस्त्र रसद स्वस्थ एवं सैनिक सहायता प्रधान की तथा आउवा के ठाकुर कुशल सिंह को शरण दी

6 / 10

सैनिक मोहम्मद अली बैग का संबंध कौन सी छावनी से है

7 / 10

कोटा महाराव राम सिंह और विद्रोहियों के मध्य समझोता किसने करवाया था

8 / 10

प्रारम्भिक समय में उम्मेदपुरा की छावनी के नाम से प्रसिद्ध शहर था

9 / 10

नीमच छावनी से विद्रोही सैनिक दिल्ली जाते समय किस छावनी में पहुंचे

10 / 10

तांत्या टोपे को शरण देने के कारण अंग्रेजो ने किस किले को बारूद से उडा दिया था

Your score is

The average score is 45%

0%

संबधित टेस्ट

संबधित टॉपिक पर टेस्ट ​

सभी विषय ऑनलाइन टेस्ट ​