प्राचीन काल, 1200 AD तक
राजपूत वंश की उत्पत्ति हुई और 700 AD से ही वे राजस्थान के विविध भागो में रहने लगे थे। इससे पहले, राजस्थान बहुत से गणराज्यो का भाग रहा है मौर्य साम्राज्य का भी भाग रहा हुआ है । इस क्षेत्र पर कब्ज़ा करने वाले मुख्य राज्य मालवा, अर्जुन्या, योध्या, कुशान, सका सत्रप, गुप्ता और हंस शामिल थे।