उत्तर से दक्षिण तक राज्य की लंबाई 826 किलोमीटर विस्तार- उत्तर में कोणा गांव गंगानगर से दक्षिण में बोरकुंड गांव कुशलगढ़ बांसवाड़ा तक है पूर्व से पश्चिम तक राज्य की चौड़ाई 869 किलोमीटर है विस्तार -पश्चिम में कटरा गांव सम जैसलमेर से पूर्व में सिलाना गांव राजा खेड़ा धोलपुर तक है आकृति विषमकोण चतुर्भुज या पतंग के समान है |